Geography Of India

भारत का विस्तार 8°4′ उत्तरी अक्षांश से 37°6′ उत्तरी अक्षांश तथा 68°7′ पूर्वी देशांतर से 97°25′ पूर्वी देशांतर तक फैला हुआ है, इस प्रकार अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार 30° है.

जम्मू – कश्मीर से कन्याकुमारी तक उत्तर – दक्षिण दिशा में इसकी लम्बाई 3214 किलोमीटर है, जबकि अरुणांचल प्रदेश से कच्छ के रन तक पूर्व से पश्चिम तक इसकी चौड़ाई 2933 है.

भारत का क्षेत्रफल 3,287,263 वर्ग किमी है. जो विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.42 प्रतिशत है.

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व का सातवां बड़ा देश है.

एशिया का ह्रदय स्थल ‘पामीर का पठार’ / संसार की छत है.

भारत के जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम तथा अरुणांचल प्रदेश प्रदेश राज्य चीन से लगती है.

हिमालयी देश नेपाल सीमा भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल का पर्वतीय क्षेत्र तथा सिक्किम साथ लगती है.

म्यांमार का अराकान योमा पर्वत भारत तथा म्यांमार के बीच लम्बी सीमा रेखा बनती है.

भारत के अरुणांचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर तथा मिजोरम भारत तथा म्यांमार के अंतराष्ट्रीय सीमा साथ लगे है.

उत्तर – पूर्वी राज्य असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम है.

भारतीय तट रेखा की लम्बाई 6100 किमी है.

भारत का धरातलीय विभाजन

(1). हिमालय पर्वत (the Himalayan mountains)

(2). उत्तरी भारत का विशाल मैदान (the great plan of north India)

(3). प्रायद्वीपीय पठार (the peninsular plateau of India)

(4). तटीय मैदान (the coastal plains of India)

(5). भारतीय द्वीप (Indian islands)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *